रिश्वत मामले में पूरी सीआईए टीम गिरफ्तार

तस्कर को छोड़ने के लिए ली 2.5 लाख रुपये की रिश्वत
फगवाड़ा (एजेंसी)।
पंजाब की कपूरथला पुलिस ने अपने ही कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सीआईए फगवाड़ा में तैनात चार पुलिस कर्मियों को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पूरी टीम को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक सब इंस्पेक्टर, दो एएसआई और एक कांस्टेबल शामिल हैं।
फगवाड़ा की एसपी रुपिंदर कौर भट्टी ने बताया है कि डीआईजी जल्द इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देंगे। आरोपी पुलिस कर्मियों की पहचान फगवाड़ा में सीआईए इंचार्ज बिसमिन सिंह माही, एएसआई निर्मल कुमार, एएसआई जसविंदर सिंह और कांस्टेबल जगरूप सिंह के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई तस्करी और पैसों के लेन-देन के चलते की गई। जब सभी आरोपी कथित तौर पर 2.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts