एमपीजीएस में किया गया अनुशासन समिति का गठन
"अनुशासन ही प्रगति का सोपान है, ज्ञान की ज्योति अनुशासन से ही प्रज्ज्वलित होती है"
मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स के विशाल प्रांगण में अनुशासन समिति का गठन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक ध्यानचंद ( अर्जुन पुरस्कार विजेता, हॉकी खिलाड़ी, एवं महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के पुत्र) तथा प्रतिभा जोशी (स्टेट शूटर) रहीं।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया ।तत्पश्चात भारतीय परंपरा का निर्वहन करते हुए दीप- प्रज्ज्वलन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अनुशासन समिति में गठित छात्राओं द्वारा गांधी हाउस, नेहरू हाउस, शास्त्री हाउस व टैगोर हाउस द्वारा मार्च पास्ट द्वारा की गयी, जिसका नेतृत्व चयनित कप्तानों द्वारा किया गया। अनुशासन समिति के लिए छात्राओं को विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रचना शर्मा द्वारा कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलाई गई तथा अनुशासन समिति में गठित छात्राओं को बैज देकर सम्मानित किया।
तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक गान (we take an oath today ) के माध्यम से शपथ का अनुसरण करने का संकल्प लेना और पिरामिड बनाकर नेतृत्व के महत्त्व को दर्शाना, उनकी रचनात्मकता और टीम वर्क की भावना को दर्शाता है l इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए धृति जैन को हेड गर्ल,अन्वी को वाइस हेड गर्ल, जैनब खान को स्पोर्ट्स कैप्टन, सारा जिया को कैप्टन(गाँधी हाउस), वंशिका चौधरी (कैप्टन नेहरू हाउस ), साँची कोहती (कैप्टेन शास्त्री हाउस),मेहरीन (कैप्टन टैगोर हाउस), दीक्षा (प्रेजिडेंट लिटरेरी क्लब इंग्लिश ), मंतशा खान (प्रेजिडेंट लिटरेरी क्लब हिंदी ), अल्वीरा खान (प्रेजिडेंट फोटोग्राफी क्लब ), तनुष्का गिरी (प्रेजिडेंट स्टेम क्लब), सलोनी मण्डल (प्रेजिडेंट एस्थेटिक क्लब), भवनीत कौर भाटिया (प्रेजिडेंट कैनवस क्लब ), फातिमा खान (प्रेजिडेंट कुजीन क्लब ), अनुष्का मित्तल (प्रेजिडेंट सोशल मीडिया रिप्रेजेन्टेटिव ), कनिष्का गुप्ता (डिबेट एंड पब्लिक स्पीकिंग रिप्रेजेन्टेटिव ), कृतिका शर्मा (हेड गर्ल मिडिल सेक्शन ), एलीना जावेद (जूनियर हेड गर्ल प्राइमरी सेक्शन), चुनाव के संदर्भ में उनकी नेतृत्व- क्षमता और विद्यालय के प्रति समर्पण को देखते हुए किया गया। इसी अवसर पर वंशिका चौधरी को कुसुम शास्त्री अवार्ड से सम्मानित किया गया, जो उनकी विशिष्ट उपलब्धियों और विद्यालय के प्रति योगदान को दर्शाता है l
मुख्य अतिथि अशोक ध्यानचंद ने छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की तारीफ करते हुए चयनित छात्राओं को टीम भावना और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया तथा अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार अनुशासन का हमारे जीवन में महत्व है, उन्होंने नारी सशक्तिकरण पहलू पर बल देते हुए समाज के प्रत्येक क्षेत्र में नारी के योगदान की प्रशंसा की।इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन की ओर से विद्यालय के प्रबंध निदेशक विक्रमजीत सिंह शास्त्री तथा प्रबंध निदेशिका केतकी शास्त्री उपस्थित रहीं।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक विक्रमजीत सिंह शास्त्री ने छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दीं तथा उनको बताया कि अनुशासन समिति के विभिन्न सदस्यों को अन्य छात्राओं के साथ सरल,सहज व सकारात्मक व्यवहार करने तथा शैक्षिक उद्देश्य के अनुसरण के संदर्भ में आदर्श छात्राओं के रूप में कार्य करना चाहिए। इसके बाद उपस्थित अभिवाकगणों का आभार व्यक्त किया lकार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
No comments:
Post a Comment