14वां अरुण सिंह अन्ना मैमॉरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

गुरु तेग बहादुर इलेवन, आईटीआई रेड और ऋषभ क्रिकेट अकादमी ब्लू ने दर्ज की जीत
मेरठ। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के मैदान पर खेले जा रहे 14वें अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को तीन मुकाबले खेले गए जिसमें गुरु तेग बहादुर इलेवन, आईटीआई रेड और ऋषभ क्रिकेट अकादमी ब्लू ने अपने-अपने मुकाबले में जीत दर्ज की। 
 पहले मुकाबले में आईटीआई क्रिकेट अकादमी किंग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 211 रन बनाए। उनकी ओर से बल्लेबाजी में अभिनव ने 70, नितिशा ने 38 और रोहित ने 35 रनों का योगदान दिया। गुरु तेग बहादुर इलेवन की ओर से गेंदबाजी में जैद और उत्तम ने तीन-तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर इलेवन की टीम ने 19.3 ओवर में 8 विकेट खोकर 212 रन बनाकर जीत दर्ज की। उनकी ओर से सुभाष ने 69 और अरनव ने 48 रनों की पारी खेली। आईटीआई किंग्स की ओर से अभिनव और रोहित ने दो-दो विकेट लिए। दूसरे मुकाबले में आईटीआई रेड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 195 रन बनाए। हम की ओर से बल्लेबाजी में शाहजीब बने 46 और विहान ने 39 रन बनाए। देवांशु ने 5 और आहद ने दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की टीम 18.5 ओवर में 189 रन पर ऑल आउट हो गई। उनकी ओर से अभिजीत ने 74 और मनन ने 36 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में देव शर्मा ने चार और विवेक ने दो विकेट लिए। तीसरे मुकाबले में ऋषभ क्रिकेट अकादमी ब्लू की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए। हमजा ने 40 और सुभान ने 42 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में आयुष ने तीन और देवांश ने दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुरु तेग बहादुर क्रिकेट अकादमी ब्लू की टीम 17.5 ओवर में 165 रनों पर ऑल आउट हो गई। मोआज ने 38 और हमजा ने 33 रनों का योगदान दिया। आयुष और अभय ने तीन-तीन विकेट चटकाए। मुख्य अतिथि रजनीश कौशल ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि रविवार को भी लीग के तीन मुकाबले खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts