हथियार और गोला-बारूद बनाने वाली फैक्ट्रियों में छुट्टियां रद्द!

बेहद जरूरी होने पर सिर्फ दो दिन की ही छुट्टी देने का फैसला किया गया

नई दिल्ली,एजेंसी। पहलगाम  हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। युद्ध कभी भी छिड़ने जैसी आशंकाएं हैं। इन्ही आशंकाओं के मद्देनजर सेना को देश को सबसे ज्यादा गोलाबारूद सप्लाई करने वाली देश की सबसे बड़ी आर्डिनेंस फैक्ट्री म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी हैं।

केंद्रीय सुरक्षा संस्थान के अंतर्गत आने वाली म्यूनिशन इंडिया लिमिटेड (एमआईएल) ने सभी उत्पादन इकाइयों को निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। बेहद जरूरी होने पर सिर्फ दो दिन की ही छुट्टी देने का फैसला किया गया है।

फैक्ट्री के उप महाप्रबंधक द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (MIL) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, “सभी प्रकार की छुट्टियां” तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। इस नोटिफिकेशन में हाई टारगेट का हवाला दिया गया है।साथ ही इस नोटिस में कहा गया है कि सभी कर्मचारियों को बिना चूके ड्यूटी पर रिपोर्ट करना चाहिए। नोटिस में यह भी कहा गया कि “इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान” राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप निर्बाध उपस्थिति और योगदान सुनिश्चित करना चाहिए।”

हमारा टारगेट बहुत बड़ा है: पीआरओ

हालांकि, फैक्ट्री के पीआरओ अविनाश शंकर ने यह कहा है कि इस वित्तीय वर्ष में हमारा लक्ष्य बहुत बड़ा है और अप्रैल में हम अपना वांछित लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए हैं, इसलिए इसकी भरपाई के लिए हमें मुख्यालय द्वारा छुट्टियां रद्द करने का निर्देश दिया गया है, ताकि हमारे पास पर्याप्त कार्यबल मौजूद रहे।

आपको बता दें कि जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया नौसेना, थलसेना और वायुसेना के लिए सबसे ज्यादा और कई महत्वपूर्ण सैन्य उपकरण बनाती है। जबलपुर स्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में साढ़े चार हजार से ज्यादा कर्मचारी तैनात हैं। बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गोलाबारूद उत्पादन में लगी इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts