कल सैट्रल मार्क्रेट व जाग्रति  बाजार रहेंगे बंद  

मेरठ।मेरठ के सेंट्रल मार्केट गिराने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ व्यापारी लामबंद हैं। सेंट्रल मार्केट में व्यापारियों की बड़ी बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से बाजार बंद करने का फैसला लिया गया। तय हुआ कि मेरठ के सभी व्यापारिक संगठन मंगलवार यानि 20 मई को बाजार बंद करेंगे।

इस बंदी का पहला कारण RTI कार्यकर्ता लोकेश खुराना द्वारा लगातार व्यापारियों को ब्लैकमेल कर उत्पीड़न करने का है। इसके विरोध में 20 मई, मंगलवार को शास्त्री नगर और जागृति विहार के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रहेंगे।व्यापारियों ने मांग की है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इसी क्रम में सभी व्यापारियों से मंगलवार सुबह 10:30 बजे सेंट्रल मार्केट में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की गई है।व्यापारियों ने इस बंदी का आव्हान लोकेश खुराना के खिलाफ किया है। लेकिन इसका दूसरा कारण आवास विकास द्वारा विवादित परिसर संख्या 661/6 के ध्वस्तीकरण के लिए अंतिम नोटिस जारी किया जाना भी है।सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने मेरठ के सभी सामाजिक और पेशेवर संगठनों से समर्थन की अपील की है।

संयुक्त व्यापार संघ, मेरठ बार एसोसिएशन, जिला बार एसोसिएशन, सफाई कर्मचारी यूनियन, IMA, किसान मोर्चा, छात्र संघ संगठन, मेरठ बुलियन एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों से आग्रह किया गया है कि वे इस संकट की घड़ी में साथ खड़े हों।व्यापारी संगठनों का कहना है कि यह लड़ाई सिर्फ व्यापारियों की नहीं बल्कि न्याय और सम्मान की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की आड़ में यदि कोई RTI का दुरुपयोग कर व्यापारियों को प्रताड़ित करता है, तो ऐसे मामलों का मिलकर विरोध करना आवश्यक है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts