सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से तृणमूल कांग्रेस का किनारा

 शामिल नहीं होगा पार्टी का कोई भी सांसद
कोलकाता (एजेंसी)।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरने के लिए 30 से अधिक देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेज रही है। इस प्रतिनिधिमंडल से तृणमूल कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को कहा कि प्रतिनिधिमंडल में टीएमसी का कोई भी सांसद या नेता शामिल नहीं होगा। हालांकि, इससे पहले खबर आई थी की बहरामपुर से टीएमसी सांसद यूसुफ पठान सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हो सकते हैं।
टीएमसी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाने के लिए विभिन्न देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में न तो यूसुफ पठान और न ही कोई अन्य टीएमसी सांसद शामिल होगा।
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा राष्ट्रीय हित की रक्षा के लिए आतंकवाद से निपटने के लिए केंद्र सरकार जो भी फैसला करेगी, टीएमसी केंद्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी प्रतिनिधिमंडल के जाने से कोई समस्या नहीं है। टीएमसी का कौन सदस्य प्रतिनिधिमंडल में जाएगा, ये पार्टी का निर्णय है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार एकतरफा तरीके से यह तय नहीं कर सकती है कि किस पार्टी से कौन जाएगा।
टीएमसी सूत्रों का कहना है कि राष्ट्र सबसे ऊपर है। कहा कि विदेश नीति पूरी तरह केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। इसलिए, केवल केंद्र सरकार ही हमारी विदेश नीति तय करे और इसकी पूरी जिम्मेदारी ले।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts