विवाद सुलझाने पर युवक पर हमला आधा दर्जन बदमाशों ने की फायरिंग
मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की शौकत कॉलोनी में बुधवार रात एक विवाद सुलझाने की कोशिश करने वाले युवक पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट में समझौता कराने से नाराज होकर करीब एक दर्जन बदमाश हथियारों के साथ युवक के घर पहुंच गए।
बदमाशों ने युवक सोनू के घर पर फायरिंग शुरू कर दी। सोनू ने किसी तरह घर में घुसकर अपनी जान बचाई। इस घटना में एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।सोनू ने पुलिस को बताया कि सभी हमलावरों के पास अवैध हथियार थे। उसने हसीन भाटी, अनस, जैनुल (सलीम का पुत्र) और फरदीन ठाकुर को आरोपी के रूप में नामजद किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और छापेमारी कर रही है।
No comments:
Post a Comment