उत्तराखंड के मदरसों में अब पढ़ाया जाएगा 'ऑपरेशन सिंदूर'

 मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का ऐलान
नई दिल्ली (एजेंसी)।उत्तराखंड के सभी मदरसों में ऑपरेशन सिंदूर पढ़ाया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और हम ऑपरेशन सिंदूर के लिए रक्षा मंत्री को बधाई देते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमने अपने विचार व्यक्त किए कि हम पीएम मोदी के साथ हैं। उसी से प्रेरणा लेते हुए हमने एक नई शुरुआत करने का विचार किया और हम मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ाएंगे।
मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा। हम दो राष्ट्र सिद्धांत में विश्वास करने वाले नहीं हैं। हम हिंदू और मुसलमान में कोई अंतर नहीं करते। हम इसे पाठ्यक्रम में शामिल कर रहे हैं क्योंकि देश सर्वोपरि है। हम इसकी शुरुआत 2025 से करेंगे।
उधर, उत्तराखंड सरकार का मानना है कि बच्चों को केवल धार्मिक शिक्षा ही नहीं बल्कि देशभक्ति और सैन्य इतिहास की भी जानकारी होनी चाहिए। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे विषयों को शामिल करने से युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना मजबूत होगी और वे अपने देश की सुरक्षा के महत्व को समझ पाएंगे।
राज्य में 451 पंजीकृत मदरसों में करीब 50 हजार से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जो अब इस नयी पहल के तहत भारतीय सेना के वीरता और बलिदान की कहानी जानेंगे। यह कदम मदरसों की शिक्षा को और व्यापक और समृद्ध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts