मेरठ की ज्वेलरी G I टैग के माध्यम से पूरे विश्व में अपने कारीगरों को पहचान दिलाएगी

मेरठ । सोमवार को  मेरठ में पद्म  (G I Man) से संबोधित किए जाने वाले डॉक्टर रजनीकांत बनारस से मेरठ की भूमि पर पधारे तथा मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने उनके साथ एक औपचारिक बैठक की।          डॉ रजनीकांत जी ने बताया कि, मेरठ का ज्वेलरी भविष्य बहुत उज्ज्वल है।  मेरी जानकारी में है कि पूरा विश्व मेरठ की बनी हुई ज्वेलरी को पसंद करता है, उन्होंने बताया कि आप लोग हाथ से बनी हुई हल्की ज्वेलरी के लिए पहचाने जाते हैं! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  भी आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं विशेष तौर पर लोकल से ग्लोबल की ओर भारत के व्यापार को ले जाने के लिए कहते हैं और ज्वेलरी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ भी मेरठ की ज्वेलरी के लिए बहुत गंभीर है! पिछले दिनों हमने देखा कि, उन्होंने ज्वेलर्स के कार्यक्रम के दौरान मेरठ की बनी हुई ज्वेलरी को विशेष पहचान दिलाने का विषय रखा।

 मेरठ की ज्वेलरी सोना और चांदी दोनों ही अपने आप में भौगोलिक दृष्टि से बहुत महत्व है। मैं भी आज आप लोगों के साथ वार्ता के अपने लालच को मेरठ आने के बाद छोड़ नहीं पाया! मेरठ आते समय मेरे मन में मेरठ की ज्वेलरी और उसके कारीगरों को देखने की इच्छा भी थी, लेकिन आज समय अभाव के कारण मैं फिर आकर शीघ्र आप लोगों के बीच में ज्वेलरी को बनते हुए देखना चाहूंगा! मेरठ की ज्वेलरी भारत की बौद्धिक संपदा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के कमिश्नर श्री दीपेंद्र कुमार जी भी साथ थे। बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल, NIJT कॉलेज के सेक्रेटरी दीपक जौहरी, युवा उद्यमी ऋषभ महेश्वरी उपस्थित रहे!


No comments:

Post a Comment

Popular Posts