बेकाबू हुई स्लीपर बस पलटने चली गयी तीन की जान 

15 से अधिक यात्रियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती 

 राजसमंद। यात्रियों को लेकर जा रही स्लीपर बस बेकाबू होने के बाद बस स्टैंड के पास पलट गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। 15 से अधिक  घायल हुए पैसेंजर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 शनिवार को हुए हादसे में अहमदाबाद से चलकर भीलवाड़ा जा रही निजी ट्रैवल कंपनी की बस राजसमंद में हादसे का शिकार हो गई है। यात्रियों से भरी यह निजी बस जैसे ही राजसमंद में सवेरे के समय भावा बस स्टैंड के पास पहुंची तो उसी समय ड्राइवर ने गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित हुई स्लीपर बस कुछ दूर लहराने के बाद सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से पलटी बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इस हादसे में तीन पैसेंजर की मौत हो चुकी थी। एक्सीडेंट में घायल हुए 15 से भी ज्यादा पैसेंजर को आरके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बस के सड़क पर पलटने से जाम लग गया, जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लग गई। पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को सीधा कराकर सड़क किनारे खड़ा कर यातायात को सुचारू कराया।  पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts