शूटिंग सेट पर अचानक खुशी से खिल उठी प्रियंका चोपड़ा
मुंबई। प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। वह इंटरनेट पर छाईं रहती हैं। अपने व्यस्त शेड्यूल से वक्त निकालकर वो अकसर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने काम और फैमिली से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर नया पोस्ट शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उनकी बेस्ट फ्रेंड तमन्ना दत्त अपने बेटे थियान के साथ नजर आ रही हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में शेयर की गई फोटो में प्रियंका ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने प्रिंटेड टीशर्ट के साथ पायजामा पहना हुआ है और अपने बालों को खुला रखा हुआ है। वहीं उनकी बेस्ट फ्रेंड तमन्ना ने बेहद खूबसूरत रेड कलर की ड्रेस पहनी है। वहीं उनके बेटे थियान भी कैजुअल आउटफिट में बेहद क्यूट लग रहे हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए 'देसी गर्ल' प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- ''जब परिवार सेट पर आता है, तो मेरी मुस्कान ही सब कुछ बयां कर देती है।" इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment