नीडर होकर मासिक धर्म को करें स्वीकार - अंजू पांडे 

छात्राओं के बीच माहवारी स्वास्थ्य व स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन 

  मेरठ। मंगवार को अंबेडकर इंटर कालेज में बेटियां एंव इम्यूज के संयुक्त तत्तवाधान में मासिक धर्म जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को मासिक धर्म के प्रति जागरूक किया गया है। 

 बेटियां फाउंडेशन अध्यक्ष अंजू पांडे ने कहा की हर लड़की के जीवन में बचपन बीतते बीतते ऐसा समय आता है। जब वह जवानी की दहलीज पर पहुंचती है तभी माहवारी शुरू होती है जो प्राकृतिक है । आधुनिक समय में भी लड़कियां मासिक धर्म पर बात करते हुए झिझकती हैं तो वह अपने साथ हो रही समस्याओं से कैसे छुटकारा पाएंगी । इसी को लेकर चर्चा में माहवारी के समय स्वास्थ्य मानसिक व शारीरिक पीड़ा आदि पर छात्राओं ने अपनी समस्याओं का समाधान पाया । 

 कुसुम भारद्वाज ने कहा कि महिलाएँ ही नहीं पुरुषों को भी पीरियड्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि घर हो या बाहर महिलाओं की मदद कर सके ।  इम्यून  से आशु राना ने विस्तार पूर्वक बच्चों को समझाया और प्रश्नोत्तरी के साथ ही अपने साथ हुए अनुभव को शेयर किया ताकि लड़कियां निडर होकर हर महीने होने वाले मासिक धर्म को स्वीकार करें । कुछ छात्राओं भव्य,श्रेया,आराध्या, श्रुति, पूर्वी, आदि ने पहली बार उनके जब पीरियड हुआ तो उन्होंने कैसे खुद को संभाला और ऐसे में क्या-क्या करना चाहिए, बताया ।कॉलेज प्रिंसिपल आरपी सिंह ने संस्था का धन्यवाद किया और उपस्थित टीचर्स   रीना सिंह,  सरिता यादव,  सुलेखा वर्मा,  विमलेश सिंह, सुनीता, रिचा, संगीता सोम ने आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह की कार्यशाला करने का अनुरोध किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts