कुत्ता घुमाने के मामले में दोनो पक्षों ने घेरा पल्लवपुरम थाना ,हंगामा
मेरठ। पल्लवपुरम फेज-2 एस पॉकेट में घर के सामने प्रतिबंधित डॉग घुमाने और गंदगी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले में कालोनी में काम करने वाली हेल्पर ने रविवार को थाने पर जाकर अपने साथ मारपीट की तहरीर दी है। वहीं मुकदमा दर्ज न होने पर स्थानीय निवासी थाने पहुंच गए। काफी देर तक थाने पर हंगामा चलता रहा।वहीं अब इस मामले ने कुत्ता घुमाने की समस्या के बजाय जातीय रंग ले लिया है। पूरे मामले में जाट वर्जेज ब्राहमण का रंग ले लिया है।
रविवार को कालोनी में रहने वाले कई लोग थाने पहुंचे। जिसमें भाजपा, रालोद और सपा नेता भी शामिल थे। वहीं दूसरा पक्ष ब्राहमण है उसकी तरफ से भी लगातार पुलिस अफसरों पर फोन कर कार्रवाई न करने का दबाव बनाया जा रहा है। पक्ष, विपक्ष के ब्राहमण नेता एकजुट होकर पुलिस पर दबाव बना रहे हैं।
रविवार को पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक हरिजन महिला थाने पहुंची। तहरीर देते हुए महिला ने आरोप लगाया है कि कॉलोनी में ही रहने वाले कुछ दबंगों ने उसके साथ मारपीट व छेड़छाड़ की है। महिला के विरोध करने पर दबंग महिला ने अपने परिवार वालों को बुलाकर उसके ऊपर हमला किया। जिससे महिला जमीन पर गिर गई, उसके साथ आये दबंगो ने कार से उतरकर लोहे की रॉड से हमला किया।मारपीट का शोर सुनकर पड़ोस मे रहने वाले लोगो ने आकर महिला व उसके परिवार को बचाया और ये मारपीट की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई दबंग महिला व उसके परिवार वालो को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये।
वही महिला का आरोप है की पल्लवपुरम थाना में शिकायत के बाद सुनवाई नहीं हो रही। इसके बाद थाने पर डॉ. जेवी चिकारा, ऋचा सिंह, सतेंद्र भराला सहित तमाम जाट नेता पहुंच गए। वहीं धरने पर बैठ गए। देर रात पूरे मामले में पल्लवपुरम में अलग-अलग बैठकें भी होती रहीं। जिसमें इस बात पर रणनीति बनाई गई कि इस मामले को सुलझाना कैसे है। क्योंकि पूरा मामला ब्राहमण वर्जेज जाट हो चुका है। दोनों ही पक्ष बिरादरी के बड़े चेहरों, नेताओं की ओर से पुलिस पर दबाव बना रहे हैं। माना जा रहा है कि एक पक्ष के लोग सोमवार को एसएसपी से मिलकर पूरे मामले की शिकायत करेंगे।
यह झगड़ा 7 मई से शुरू हुआ था। जब पल्लवपुरम फेज-दो स्थित एस पॉकेट में घर के सामने पड़ोसी महिला व उसकी बेटी द्वारा प्रतिबंधित कुत्ते को घुमाने का विरोध करने पर दंपती पर जान लेवा हमला किया गया। आरोपी महिला ने अपने बेटे और अन्यों को बुलाकर दंपती को पीटा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आठ के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह था पूरा मामला
पल्लवपुरम फेज-दो स्थित एस-202 निवासी आरती कदान पत्नी डॉ. वैभव राणा की तहरीर पर आठ मई को पल्लवपुरम थाने में केस दर्ज हुआ है। दर्ज केस में आरती कदान ने बताया कि सात मई की शाम को वह अपने परिजनों संग घर पर थी।पड़ोसी तुलिका मिश्रा अपनी बेटी के साथ प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते को उनके घर के बाहर घुमा रही थीं। आरती कदान ने मां-बेटी से घर के बाहर कुत्ता घुमाने का विरोध किया।आरोप है कि उसके बाद मां-बेटी ने गाली गलौज करने के साथ मारपीट करने लगी। उसके बाद तुलिका का बेटा वेदांत मिश्रा अपनी कार से चार, पांच लोगों को लेकर मौके पर पहुंचा, जिन्होंने आरती के साथ मारपीट की।पत्नी को बचाने डाॅ. वैभव राणा घर के बाहर भागे। तभी सभी हमलावरों ने दंपती पर धारदार हथियार से हमला कर कर जान से मारने की धमकी दी। पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई। विशाल उपाध्याय व सुशील कुमार ने किसी तरह दंपती को हमलावरों से बचाया।
सोने के चेन, कुंडल टूटकर गिरे
आरती ने कहा कि इस हमले में उनके पति के गले से सोने की चेन और उनके कान के कुंडल टूटकर गिर गए, जो तलाशने पर भी नहीं मिले। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तुलिका मिश्रा और उनकी बेटी व वेदांत मिश्रा समेत चार, पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। रविवार को नौकरानी ने तूलिका उसके बेटे के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है।
इंस्पेक्टर पल्लवपुरम अखिलेश कुमार का कहना है कि केस दर्ज है। आसपास की फुटेज चेक कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment