63 लाख को सोना लेकर बंगाली कारीगर फरार
एक ओर सर्राफा कारोबारी आया सामने
-पहले भी कई कारीगर सोना लेकर हो चुकी है फरार
मेरठ। शहर के सर्राफा बाजार से बंगाली कारीगरों द्वारा सर्राफा कारोबारियों को 63 लाख को सोना लेकर फरार हो गये है। इसके लिए एसएसपी द्वारा एक टीम को गठित किया गया है। इससे पूर्व भी कारीगर सोना लेकर फरार हो चुके है।
शहर केकागजी बाजार के कान्ति काम्पलेक्स में काम करने वाले कारीगर पबीर मंडल,संदीप पांजाव व समीर मंडल को कई सुनारों ने 43 लाख रुपए की कीमत का पक्का सोना देकर आभूषण बनाने को कहा था। जब वह लोग कई दिन तक नही आए तो सर्राफ ने अपने नौकर को देखने के लिए भेजा तो उसने जाकर बताया कि दुकान बंद पड़ी है। जिसके बाद कुछ दुकानदारों ने आकर बताया कि वह लोग तुम्हारे सोने के साथ कई लोगों का सोना लेकर फरार हो गए है। जिसके बाद सुनार तपन मन्ना ने उनके दिए हुए नंबर पर फोन मिलाया लेकिन उन लोगों का फोन नहीं उठा। जिसकी सूचना तपन मन्ना, दिलीप सिंह लोधी व संजीव सिंह ने बुलियन एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दी। जिसके बाद सभी लोगों ने आरोपियों की तलाश करनी शुरू कर दी, व उनके रिश्तेदारों के यहां जाकर भी जानकारी की लेकिन कहीं कुछ नही पता लगा। जिसकी सूचना एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने थाना देहली गेट को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची पूरे मामले की जानकारी हासिल की। पुलिस ने सर्राफा बाजार में लगें सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। थाना में तहरीर देते हुए सर्राफा कारोबारी तपन मन्ना ने बताया कि उसका 105 ग्राम पक्का सोना जिसकी कीमत दस लाख है, दलीप सिंह लोधी व संजीव सिंह लोधी का पक्का सोना 250 ग्राम बसर खान का साढे छह लाख व सपन चक्रवर्ती का ढाई लाख रूपये कुल 43 लाख है वह लेकर फरार हो गए है। शनिवार को भी दो व्यापारी सामने आये जिसमें कृष्णा शासमल व सनातन शामिल है। दोनो व्यापारी का दौ सौ ग्राम सोना है। जिसकी कीमत बीस लाख रूपये है। इस तरह बंगाली कारीगर 63 लाख का सोना लेकर फरार हुए है। इस्पेक्टर देहली गेट नरेश चन्द शर्मा का कहना है कि पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने तहरीर दी है। मुकद्मा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है, आरोपियों की तलाश के लिए दो टीम बनाई गई।
इस सबंध मेरठ बुलियन एसोशिएशन ट्रेडर्स एसेा. के पदाधिकारी एसएसपी से मिले। उन्हें पूरा घटनाक्रम बताते हुए जानकारी दी। एसएसपी ने कारीगरों की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया है।
No comments:
Post a Comment