शोभित विवि  में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत 39 विद्यार्थियों का चयन 

मेरठ। शोभित विवि में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए, बीबीए और बी.कॉम  के 39 विद्यार्थियों का चयन हुआ। ड्राइव की प्रक्रिया सुनियोजित और व्यावसायिक मानकों के अनुरूप रही। सबसे पहले कंपनियों ने प्री-प्लेसमेंट टॉक के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने संस्थान, कार्यप्रणाली और भविष्य की संभावनाओं की जानकारी दी। इसके उपरांत समूह चर्चा तथा व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की गई।इस अवसर पर एरोलैक्स फार्मास्युटिकल्स के प्रबंध निदेशक श्री दानिश ख़ान, श्री मोनिश ख़ान, तथा भारत पावर कॉरपोरेशन से  हुज़ैफ़ मिर्ज़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे।डीन अकादमिक प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने कहा, “शिक्षा और उद्योग के बीच मजबूत सहयोग समय की आवश्यकता है। ऐसे अवसर विद्यार्थियों को उद्योग की वास्तविकताओं से जोड़ते हैं और उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण के लिए तैयार करते हैं।”

प्लेसमेंट ड्राइव के संयोजक डॉ. अभिषेक कुमार डबास ने कहा, “हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक ज्ञान देना है, बल्कि उन्हें उद्योग से जोड़ते हुए उनके समग्र विकास की दिशा में प्रयासरत रहना है। यह ड्राइव विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचान दिलाने का सशक्त माध्यम बनी है।” उन्होंने सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) वी.के. त्यागी ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी मेहनत और विश्वविद्यालय की गुणवत्ता आधारित शिक्षा व्यवस्था का प्रतिफल है।ड्राइव के समापन अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से उपस्थित कंपनियों के प्रतिनिधियों का सम्मान कर उनका आभार प्रकट किया गया। चयनित विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय की प्रभावशाली शिक्षण प्रणाली एवं अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया।प्लेसमेंट ड्राइव के सफल आयोजन में विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर गणेश भारद्वाज, डॉ अंशु चौधरी, डॉ प्रियंका शर्मा, राजकिशोर सिंह एवं विश्वविद्यालय के  छात्रों का विशेष सहयोग रहा।यह प्लेसमेंट ड्राइव विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, कौशल और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts