जिला महिला चिकित्सालय ने गोद लिये 26 टीबी मरीज
पोषण पोटली पाकर टीबी मरीजों के खिले चेहरे
मेरठ । प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत सोमवार को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका, डॉ. मीनाक्षी सिंह जनपद द्वारा निक्षय मित्र के रूप में टीबी यूनिट-पी.एल.शर्मा जिला चिकित्सालय के अन्तर्गत इलाज ले रहें, टीबी मरीज आलिया पुत्री आसिफ को गोद लेकर पोषण पोटली प्रदान की गयी साथ ही उनके अधीन कार्यरत सभी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा 26 टीबी मरीजो को गोद लेकर 6 माह तक पोषण पोटली प्रदान कराने का संकल्प लिया।
पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. अशोक कटारिया के नेतृत्व में सम्पन्न कराया गया। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका द्वारा टीबी मरीज के स्वास्थ्य एवं उनके परिवार संबंधी जानकारी ली गयी और उसे अच्छे खान-पान व साफ-सफाई रखने की सलाह दी गयी। तथा टीबी के बचाव के तरीको के बारे में जानकारी देते हुए उसके जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना व्यक्त की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला चिकित्सालय प्रबन्धक, नुपूर सिंह द्वारा विशेष योगदान दिया गया। इस अवसर पर उप जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ. विपुल कुमार, जिला कार्यकम समन्वयक, नेहा सक्सैना, जिला एस.टी.एस, अजय सक्सैना, एवं नोडल, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान, अंजू गुप्ता, आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment