मेरठ का युवक लखीमपुर के होटल में फंदे पर लटका मिला
लखीमपुर/ मेरठ। सदर ब्लॉक के पिपरिया बाईपास स्थित संगम होटल में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान मेरठ निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। वह गाड़ियों के सर्विस कार्ड बनाने का काम करता था।
प्रदीप काम के सिलसिले में लखीमपुर आया था। 12 अप्रैल की शाम को होटल के कमरे में उसका शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लखीमपुर स्थित मोर्चरी में रखवा दिया था। रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे मृतक के बड़े भाई संजय कुमार ने शव की शिनाख्त की। सदर कोतवाली प्रभारी हेमंत राय ने बताया कि पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मामले की जांच जारी है।वही प्रदीप के घर में कोहराम मच गया है। परिजन लखीमपुर के लिए रवाना हो गये है।
No comments:
Post a Comment