झोलाछाप डॉक्टरों से रिश्वत लेते कैमरे में कैद
सीएमओ कार्यालय का अधिकारी और ड्राइवर कार्रवाई का डर दिखाकर करते थे वसूली
मेरठ। स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सीएमओ कार्यालय के एक अधिकारी और ड्राइवर को झोलाछाप डॉक्टरों से अवैध वसूली करते हुए कैमरे में कैद किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि अधिकारी मेडिकल टीम के साथ झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर जांच के बहाने पहुंचता है। वह डॉक्टरों को कानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर उनसे पैसे की मांग करता है।स्थानीय डॉक्टरों का कहना है कि यह वसूली का खेल लंबे समय से चल रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया है। वीडियो में अधिकारी साफ तौर पर पैसे लेता देखा जा सकता है। वह डॉक्टरों को आश्वासन दे रहा है कि पैसे देने पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मामले में जांच की बात कही है। हालांकि, सीएमओ कार्यालय की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
No comments:
Post a Comment