पुरानी रंजिश को लेकर छात्र भिड़े, बीच सड़क पर बेल्ट से मारपीट बोर्ड

मेरठ।  सिविल लाइन थाना क्षेत्र में वन विभाग कार्यालय के पास एक गंभीर घटना सामने आई। पुरानी रंजिश के चलते दो छात्र बीच सड़क पर भिड़ गए।

घटना में दोनों बाइक सवार छात्रों के बीच पहले तो बहस हुई। फिर मामला तूल पकड़ गया और दोनों में जमकर मारपीट होने लगी। एक छात्र ने दूसरे की बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी।इस दौरान एक छात्र ने अपनी बाइक लेकर वहां से भागने का प्रयास किया। भागते समय उसकी बाइक वन विभाग के बोर्ड से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोर्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को आता देख दोनों आरोपी छात्र अपनी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एक बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts