ट्रोल होने के बाद अवनीत कौर ने शेयर किया फोटोशूट

मुंबई। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक कम समय में अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस अवनीत कौर आए दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से छाई रहती हैं और इंस्टाग्राम, फेसबुक पर काफी एक्टिव रहती हैं। अवनीत अपने फैंस के लिए आए दिन नए-नए फोटोशूट शेयर करती रहती हैं। बीते दिन अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बोल्ड फोटोशूट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने जींस का बटन खोला हुआ था। इसी वजह से अवनीत बुरी तरह ट्रोल हो गई थीं।
इसी बीच अवनीत ने हाल ही में अपना एक नया फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वह काफी सादगी भरे अंदाज में नजर आ रही हैं। इस तस्वीरों में हसीना ब्लू कलर के इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में दिख रही हैं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।
अवनीत की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस जमकर अदाकारा की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि अवनीत की ये तस्वीरें एक एड फिल्म की शूटिंग की हैं। उन्होंने बिहाइंड द सीन्स की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts