स्टेशन के बाहर प्रेमी युगल ने खाया जहर, मौत

 अस्पताल में एक घंटे तक बेड पर पड़े रहे शव
मथुरा (एजेंसी)। रेलवे स्टेशन स्थित मालगोदाम पर टीन शेड के नीचे एक प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। इससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई। दोनों को तड़पता देखकर कुछ लोगों ने एंबुलेंस को सूचना देकर जीआरपी को बुलाया।
जीआरपी ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद जिला अस्पताल के बेड पर दोनों के शव एक घंटे तक पड़े रहे। वहीं जीआरपी और हाईवे पुलिस सीमा को लेकर एक दूसरे पर कार्रवाई करने को लेकर अड़े रहे।
रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो के पास माल गोदाम बना हुआ है। यहीं पर टीन शेड के नीचे मंगलवार सुबह 10 बजे एक प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। इससे दोनों की हालत बिगड़ गई। टीन शेड के नीचे दोनों तड़पने लगे। युवक और युवती की गंभीर हालत देखकर कुछ लोगों ने 112 पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मी ने तड़प रहे युवक और युवती से उनके नाम पूछे।

शाहजहांपुर के रहने वाले हैं दोनों
युवक महेंद्र और युवती निशा दोनों शाहजहांपुर के रहने वाले बताए। दोनों घर से करीब दस दिन पहले भागे थे। उनके परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी। एंबुलेंस कर्मी ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ जिला अस्पताल पहुंच गई। जीआरपी ने घटनास्थल हाईवे थाना क्षेत्र में होने की बात कहकर हाईवे पुलिस को सूचना दे दी।
वही हाईवे पुलिस में उनका क्षेत्र नहीं होने की कहकर कार्रवाई करने से मना कर दिया। ऐसे में करीब 1 घंटे तक दोनों शव अस्पताल के बेड पर ही पड़े रहे। इसके बाद जीआरपी थाना प्रभारी यादराम ने मामले से एसपी सिटी को अवगत कराया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts