के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के मिडिल विंग में अलंकरण समारोह के अंतर्गत छात्रों ने ली शपथ
मेरठ। केएल इंटरनेशनल स्कूल जाग्रति विहार में बुधवार को मिडिल विंग में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। छात्रों में नेतृत्व क्षमता, कर्तव्यपरायणता, निष्ठा, अनुशासन आदि गुणों का विकास करने हेतु विद्यालय में अलंकरण समारोह के अन्तर्गत छात्र अनुशासन परिषद का गठन किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय के वाइस चेयरमेन तेजेंद्र खुराना, डायरेक्टर्स मनमीत खुराना, हरनीत खुराना, प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर व मुख्य अतिथि मेरठ, अवा आयुक्त अमित कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि डिप्टी एसपी पीटीएस डॉ. विभा सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया।विविध मानदंडों व इन्टरव्यू के आधार पर चयनित छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने की शपथ दिलाई। तथा छात्रों को बैज व सेश भी प्रदान किए।इस छात्र अनुशासन परिषद में अमन त्यागी व नियति त्यागी एकेडमिक कैप्टन, विनोद कुमार शर्मा व ऋषिता जायसवाल असिस्टेंट एकेडमिक कैप्टन के रूप में चयनित हुए। अनुशासन परिषद के छात्रों द्वारा किए गए मार्च पास्ट को देखकर विद्यालय का प्रांगण करतलध्वनि से गूंज उठा। साथ ही साथ इस कार्यक्रम में छात्रों ने स्वागत गान, प्रेरणादायक गीत व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए।कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक वर्ग व प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, समय प्रबंधन आदि के महत्त्व को बताते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं तथा अतिथियों व अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment