कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत
जान बचाने के लिए होटल की बिल्डिंग से कूद गये लोग
कोकत्ता,एजेंसी। वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता के मेचुआपट्टी इलाके में श्रतुराज होटल में बीती रात आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गयी । जान बचाने के लिए कूछ लाेग होटल की बिल्डिंग से कूद गये। आग लगने की जानकारी तत्काल फायर बिग्रेड और पुलिस को दी गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं। आग इतनी भयावह थी पूरे होटल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। घंटों तक मश्क्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घायलों को अस्पतालो में भर्ती कराया गया है।
कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया, ” श्रतुराज होटल में यह आग लगने की घटना रात करीब 8:15 बजे हुई। 14 शव बरामद किए गए हैं। कई लोगों को टीमों ने बचाया है। आग पर काबू पा लिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। आगे की जांच जारी है। जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है।
होटल में आग लगने की खबर मिलने के बाद कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम मौके पर पहुंचे। मंत्री शशि पंजाओ भी पहुंचे। फिरहाद हकीम ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे घटना की जानकारी ली है। घटना के बाद से ही होटल मालिक फरार है. वहीं इस आग लगने की घटना के बाद केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने सरकार से आग से प्रभावित लोगों को बचाने और उनको जल्द सहायता देने को भी कहा। उन्होंने अपनी एक एक्स पोस्ट में कहा, ‘मैं राज्य प्रशासन से गुजारिश करता हूं कि वो प्रभावित लोगों को तुरंत बचाएं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्हें आवश्यक चिकित्सा और मानवीय सहायता प्रदान करें। इसके अतिरिक्त, मैं भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा उपायों की गहन समीक्षा और अधिक सख्त निगरानी की अपील करता हूं।’
No comments:
Post a Comment