गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल मेंबच्चों ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया

मेरठ।  कैंट स्थित गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में आज बच्चों ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मानाया। इस अवसर पर छात्रों ने स्वास्थ्य के महत्व को समझाते हुए इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा भी की।

छात्रों ने अपनी कविता व भाषण के माध्यम से स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुतियां दी जिनमें स्वच्छता, पोषण और शारीरिक गतिविधियां प्रस्तुत की गई। जिसमें नारे लेखन, पोस्टर बनाना और भाषण । कार्यक्रम को उद्देश्य छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।

विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को मनाया जाता है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करना और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इस वर्ष की थीम "स्वस्थ शुरूआत, आशवान भविष्य है", जो मातृ और नवजात स्वास्थ्य पर केंद्रित है।प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने बच्चों के इस प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि हम सभी को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए क्यों स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts