ट्रंप टैरिफ से सहमा शेयर बाजार
निवेशकों को 20 लाख करोड़ रुपये का हुआ नुकसान
नई दिल्ली (एजेंसी)।
वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंता और अमेरिका में मंदी की बढ़ती आशंकाओं के बीच सोमवार को पूरी दुनिया के शेयर बाजार में भारी बिकवाली दिखी। भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा और सेंसेक्स व निफ्टी जैसे प्रमुख सूचकांक चार फीसदी से ज्यादा टूट गए। सुबह 12 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 3,141.82 अंक यानी 4.16 प्रतिशत गिरकर 72,222.87 के स्तर पर आ गया। दूसरी ओर, निफ्टी 1,012.41 अंक या 4.42% कमजोर होकर 21,892.05 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। इस दौरान क्षेत्रवार सूचकांकों में 8 प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट दिखी और निवेशकों को करीब 19 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
सोमवार को घरेलू बाजार में हुई भीषण बिकवाली के बीच कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट दिखी। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर अपने 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया और 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बीएसई पर 1144.90 रुपये के भाव पर कारोबार करता दिखा। बीते छह दिनों में कंपनी के मार्केट कैप में करीब दो लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों पर भी भारी बिकवाली का असर दिखा। मेटल सेक्टर के शेयरों का हाल सबसे खराब रहा।
बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 19.4 लाख करोड़ रुपये घटकर 383.95 लाख करोड़ रुपये रह गया। सभी प्रमुख सेक्टर लाल निशान में रहे, निफ्टी आईटी में 7% से अधिक की गिरावट आई। निफ्टी ऑटो, रियल्टी और ऑयल एंड गैस में 5% से अधिक की गिरावट आई। व्यापक बाजार में, स्मॉल-कैप और मिड-कैप सूचकांक क्रमशः 10% और 7.3% तक गिरे। भारत बाजार में उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX 59% चढ़कर 21.94 अंकों पर पहुंच गया। बाजार में बढ़े भय के माहौल के कारण इंडिया VIX में पहली बार एक दिन में इतना तेज उछाल दिखा। बाजार की गिरावट के बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में भी बड़ी गिरावट दिखी और यह 2.74 प्रतिशत गिरकर 63.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
सोने-चांदी में आई भारी गिरावट
सोमवार 7 अप्रैल 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई है। जहां एक तरफ ग्लोबल शेयर बाजार में टैरिफ और आर्थिक मंदी के डर से भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट से निवेशकों की धड़कनें तेज हैं। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता बढ़ी है और इसी का असर कमोडिटी मार्केट पर भी दिखाई दे रहा है। मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के मुताबिक, सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 87,830 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं चांदी का भाव प्रति किलो 87,678 रुपये दर्ज किया गया है। यह गिरावट ग्लोबल ट्रेड वॉर, आर्थिक मंदी के संकेतों और टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताओं के चलते देखने को मिली है।
No comments:
Post a Comment