ऐक्शन में सरकार

 पहलगाम पहुंचे अमित शाह, पीड़ितों को अर्पित की श्रद्धांजलि
बोले- 'आतंक के आगे झुकेगा नहीं भारत'
श्रीनगर (एजेंसी)।पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज पहलगाम में घटनास्थल का जायजा लिया तो पीएम मोदी भी सऊदी अरब की यात्रा से भारत लौट आए हैं और अधिकारियों संग हाईलेबल बैठकें कर हालात का जायजा ले रहे हैं। उधर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने बुधवार को पहलगाम आतंकवादी हमले की जगह का दौरा किया।
गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे और सभी एजेंसियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे।  शाह ने कहा कि भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
इसके बाद गृह मंत्री आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों के शवों पर पुष्पांजलि अर्पित की और बचे लोगों को आश्वासन दिया कि इस नृशंस कृत्य के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
रक्षा मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग
आतंकवादी हमले के बाद आगे की कार्रवाई पर चर्चा के लिए रक्षा मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल मौजूद हैं।
गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा के लिए पहलगाम रूट बेहद महत्वपूर्ण है। इस रूट से गुफा तक पहुंचने में तीन दिन लगते हैं, मगर रास्ता आसान है। यात्रा में खड़ी चढ़ाई नहीं पड़ती है।

फिल्मी हस्तियों ने जताया गम और गुस्सा
नई दिल्ली। पहलगाम में हुए क्रूर हत्याओं पर शोक पूरा देश मना रहा है, फिल्मी दुनिया की कई प्रमुख हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपना आक्रोश व्यक्त किया है और त्वरित न्याय की मांग की है। अभिनेता संजय दत्त, विक्की कौशल, अनिल कपूर, करण जौहर, तेलुगु के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर समेत फिल्मी दुनिया के कई सितारों ने इसकी निंदा करते हुए आक्रोश जताया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts