पहलगाम टेरर अटैक: तीन आतंकियों के स्केच जारी
श्रीनगर (एजेंसी)।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज यानी बुधवार को इस वीभत्स हत्याकांड में शामिल 3 आतंकवादियों के स्केच जारी किए गए हैं। इस वीभत्स आतंकवादी हमले में आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के शामिल होने का संदेह है।
इस दुर्दांत आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने कि लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दी है।उधर, आतंकी हमले के बाद विभिन्न संघों द्वारा जारी कश्मीर घाटी में पूर्ण बंद के मद्देनजर जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल को आज बंद कर दिया गया है।
राजौरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) के अनुसार, यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है, क्योंकि विभिन्न संघों और राजनीतिक दलों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए और पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाते हुए बंद का आह्वान किया था।
गौरलतब है कि मंगलवार को पहलगाम में आंतकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था। इस वीभत्स हत्याकांड में लगभग 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी।
No comments:
Post a Comment