पांच दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट गाइड कैंप का समापन
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी में चल रहे स्काउट गाइड कैंप का समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्काउट गाइड के हेडक्वार्टर कमिश्नर विवेक तरार मौजूद रहे। सुभारती यूनिवर्सिटी में चल रहे पांच दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट गाइड कैंप का समापन राष्ट्र का संदेश देती कल्चरल एक्टिविटी,, छात्रों के द्वारा बनाए गए स्मार्ट कैंप प्रणाली, अलग अलग राज्यों की वेशभूषा पहने हुए छात्र तथा भिन्न भिन्न प्रकार की बोली जाने वाली भाषाएं को अनूठे तरीके से प्रस्तुत करते हुए हुआ।
इस अवसर पर मंडल प्रभारी अंकित चौधरी व जिला प्रशिक्षक अभिषेक माथुर तथा सुभारती के वाइस चासंलर मेजर जनरल डॉ. जी. के. थपलियाल, सुभारती के सीईओ डॉ . शल्या राज, विभाग अध्यक्ष डॉ. अनोज राज तथा कैंप इंचार्ज डॉ. शालिनी तिवारी व शिक्षा विभाग की तरफ से अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।।मुख्य अतिथि रहे कमिश्नर विवेक तरार ने संबोधित करते हुए बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों और राष्ट्र के शहीदों को अनूठे तरीके से सम्मानित करता है। सुभारती यूनिवर्सिटी में उपस्थित शहीद स्मारक जो कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को समर्पित एक संग्रहालय है।कारगिल शहीद उपवन जहां प्रत्येक शहीद की याद मे एक पौधा लगाया गया है। जैसी सांस्कृतिक कार्यक्रम और धरोहरों को संजोए हुए हैं। हिंदुस्तान स्काउट गाइड के कैंपिंग कार्यक्रम से सुभारती यूनिवर्सिटी का साथ जुड़कर चलना इस विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को और भी बड़ा देता है।विवेक तरार ने बच्चों से सीधा संवाद करते हुए बताया कि स्काउट गाइड से जुड़ी हर जानकारी आपके जीवन को अनुशासित और मधुर व्यवहार से भर देती हैं। देश के प्रति हमारा व्यवहार सम्मानजनक एवं राष्ट्रभक्ति से भरपूर हो स्काउट गाइड का ये कर्तव्य हैं। स्काउट गाइड की जानकारी के साथ साथ सुभारती यूनिवर्सिटी से जुड़ना सभी कैडेट्स के भविष्य के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। जिससे वो बच्चे, बुजुर्ग, तथा शारीरिक और मानसिक तौर पर कमजोर लोगों की सेवा करने, सरकार व प्रशासन के जनहित के कार्यों का प्रचार प्रसार करके सभी वर्ग के लोगों का भला कर सकते है।सुभारती यूनिवर्सिटी/विश्वविद्यालय के मुखिया ने विवेक तरार की बातों को आगे बढ़ाते हुए बच्चों को बढ़ चढ़कर स्काउट गाइड कैंप में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। और पूरी मेहनत, लगन, व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और अपना व यूनिवर्सिटी का नाम भी रोशन करेंगे ऐसी हमारी आशा है।
No comments:
Post a Comment