ग्रामीण सरकारी स्कूलों में चला स्कूल चलो अभियान
राज्यमंत्री ऊर्जा, डीएम, सीडीओ एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ
जनपद स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का देखा गया सजीव प्रसारण
मेरठ। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में नवीन सत्र के शुभारंभ पर उच्च प्राथमिक विद्यालय कायस्थ गांवडी विकास क्षेत्र मेरठ ग्रामीण में जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ऊर्जा डा. सोमेन्द्र तोमर, जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि डा. सोमेन्द्र तोमर का बुके देकर स्वागत किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। उक्त क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को बुके देकर अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री के उद्बोधन के सजीव प्रसारण के पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय कायस्थ गांवड़ी के बच्चों द्वारा ’स्कूल चले हम’ गीत पर प्रस्तुतिकरण दिया गया।
इसी क्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा ’मैं भारत हूं’ विषय पर अपनी प्रस्तुति दी गई। स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ के क्रम में कक्षा 4,5, 6, 7, 8 के बच्चों को रोली का टीका लगाकर एवं हलवा खिलाकर कार्यक्रम के उद्देश्य को पूर्ण करने का प्रयास किया गया। तत्पश्चात कक्षा 8 से सिद्धि, मयंक, शिवा, चेतन, कक्षा 7 से गुंजन, पलक, ईशांत, अनमोल, कक्षा 6 से अंतिम, प्रिंस गौरी, राशि कक्षा 5 से गुंजन, कनिका, अवनी और प्रियंका कक्षा 4 से रुद्रा सानिया, गौरी और तनीषा को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित कर शिक्षा के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया गया। इसी के साथ डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा किए गए आकलन में समस्त विकास क्षेत्र के 100 प्रतिशत निपुण विद्यालय के कक्षा एक के शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विकास क्षेत्र मेरठ ग्रामीण के शिक्षकों के द्वारा लगाए गए टीएलएम स्टॉल का भी मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भ्रमण किया गया। तत्पश्चात समस्त अतिथिगण द्वारा फीता काटकर स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ किया गया।
राज्यमंत्री ऊर्जा डा.सोमेन्द्र तोमर द्वारा मुख्यमंत्री के बेसिक शिक्षा के प्रति अंतर्दृष्टि को व्यक्त करते हुए आदर्श शिक्षा की परिकल्पना को धरातल पर उतारने एवं छात्र-छात्राओं के हित के लिए कार्य करने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन हेतु ऐसा कृत संकल्प विलक्षण है और शीघ्र ही उत्तर प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाएगा।
जिलधिकारी डा. वी.के. सिंह ने कहा कि मेरठ जनपद में 60 मॉडल विद्यालयों को जून तक मानक के अनुसार निर्मित किया जाएगा एवं बेहतर शिक्षण व्यवस्था के साथ प्रभावी अधिगम पर विशेष बल दिया जाएगा। कक्षा कक्ष रूपांतरण की परिकल्पना को कक्षा में जीवंत करने एवं प्रभावी शिक्षण विधियों का प्रयोग करने में हमारे शिक्षक अत्यधिक सक्षम एवं कुशल हैं। ऐसे में यदि विद्यार्थियों के द्वारा विद्यालय में नियमित उपस्थिति होगी तो परिणाम स्वयं ही परिलक्षित होंगे। जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों को अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर विजेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष मनोज कुमार ग्राम प्रधान कायस्थ गांवड़ी एवं अन्य का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
No comments:
Post a Comment