किश्तवाड़ में मुठभेड़, सेना की गोली से एक आतंकी ढेर

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अंतर्गत किश्तवाड़ के छत्रू जंगल में 9 अप्रैल से जारी सर्च अभियान के अंतर्गत एक बार फिर सेना का आतंकियों से सामना हुआ। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। भारतीय सेना की 16वीं कोर ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिकूल मौसम के बावजूद इलाके में सर्च अभियान जारी है।
सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर्पस ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार को सेना का सामना आतंकियों के साथ हुआ, जिसके बाद इलाके को घेरकर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया। शुक्रवार को एक बार फिर आतंकी देखे गए जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में अब तक सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts