गुरूकुलम विद्यालय में कन्या पूजन का आयोजन 

 मेरठ। जन सेवा न्यास द्वारा संचालित संत रविदास गुरुकुलम विद्यालय के प्रांगण में  कन्या पूजन का आयोजन किया गया। जिसमे 225 बच्चों को भोजन  कराया गया साथ ही रोटरी क्लब द्वारा सभी छात्रों को बैग टिफिन v पानी  की बोतल दी गई । कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि श्रीमान  राजेंद्र  अग्रवाल पूर्व  सांसद, विनोद भारती, प उत्तर प्रदेश भाजपा संयोजकआलोक सिसोदिया, संजीव गुप्ता, अक्षय विश्नोई , अशोक गुप्ता, प्रणव गुप्ता,समिति  के सदस्य और रोटरी क्लब के सदस्य भी उपस्थित  रहें।

संत रविदास गुरुकुलम शिक्षा केंद्र के माध्यम से निर्धन एव जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं । इस विद्यालय में ज्यादातर विद्यार्थी वह है जो आर्थिक स्थिति के अभाव के कारण शिक्षा से वंचित थे । समिति के सदस्य प्रधानाचार्य एवं अध्यापिकाओं की कड़ी मेहनत के कारण इन बच्चों को न केवल शिक्षा के लिए प्रेरित कर पाए ।  विद्यालय  की प्रधानाचार्या  पिंकी शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts