शोभित सम विवि, मेरठ को भारत में पेटेंट आवेदन करने वाले संस्थानों में छठा स्थान प्राप्त
मेरठ ।शोभित विवि ने नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए पूरे देश में एक विशिष्ट पहचान बनाई है। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन पेटेंट, डिज़ाइन्स, ट्रेडमार्क्स एवं भौगोलिक संकेतक महानियंत्रक कार्यालय द्वारा प्रकाशित वार्षिक रिपोर्ट 2023–2024 के अनुसार, शोभित सम विश्वविद्यालय को पेटेंट आवेदन दाखिल करने के मामले में देशभर में छठा स्थान प्राप्त हुआ है।
इस सूची में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NITs), सीएसआईआर (CSIR), और अन्य प्रमुख शोध संस्थान शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, शोभित विवि ने वर्ष 2023–24 के दौरान 401 पेटेंट आवेदन दर्ज किए हैं।शोभित सम विश्वविद्यालय का यह प्रयास स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों की भावना के अनुरूप है। विश्वविद्यालय का ध्येय सिर्फ डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि “शिक्षा के माध्यम से भारत को सशक्त बनाना” है। कुलपति डॉ विनोद त्यागी ने सभी शिक्षकों, रिसर्च स्कॉलर्स एवम छात्र छात्राओं को इस विशेष उपलब्धि पर बहुत सारी शुभकामनाएँ और बधाई दी।
शोभित सम विश्वविद्यालय में एक समर्पित अनुसंधान एवं नवाचार संस्कृति को प्रोत्साहित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित इनोवेशन एवं इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी सेल, तकनीकी इनक्यूबेशन केंद्र, तथा उद्योग सहयोग केंद्र के माध्यम से छात्रों और शोधार्थियों को व्यावहारिक नवाचारों के लिए प्रेरित किया जाता है।विश्वविद्यालय अब पेटेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम, बौद्धिक संपदा अधिकार जागरूकता अभियान, तथा टेक्नोलॉजी ट्रांसफर केंद्र की स्थापना की दिशा में सक्रिय पहल कर रहा है।
“यह उपलब्धि नवाचार-आधारित शिक्षा और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के प्रति हमारी निष्ठा को दर्शाती है। हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणादायी दृष्टि — ‘ज्ञान आधारित, नवाचार समर्थ भारत’ — के प्रति समर्पित हैं। मैं विश्वविद्यालय के सभी शोधकर्ताओं, शिक्षकों और विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ।”
— कुँवर शेखर विजेन्द्र, कुलाधिपति, शोभित विवि
No comments:
Post a Comment