डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हापुड़ तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन
हापुड़।डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल हापुड़ में स्काउट गाइड का चार दिवसीय (16 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 तक) शिविर का आयोजन किया गया, कैंप का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ विनीत त्यागी ने स्काउट का झंडा फहराकर किया गया। कैम्प का समापन हापुड़ सिटी सी ओ. जितेन्द्र शर्मा के द्वारा विद्यालय प्रांगण में 19 अप्रैल 2025 को दोपहर 11 बजे किया जाएगा।
शिविर में 9 वर्ष से 17 वर्ष तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कैंप का संचालन प्रकाश शर्मा ने किया। शिविर के प्रथम दिन बच्चों को स्काउट के इतिहास, गाँठ बांधने, प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बताया गया। द्वितीय दिन मनोरंजन हेतु सामूहिक रैली भ्रमण के लिये लोहिया पार्क ले जाया गया। अंतिम दिन टैंट लगाने का प्रशिक्षण तथा कैंप की समाप्ति पर नये विद्यार्थियों को दीक्षा प्रदान की गई। प्रधानाचार्य डा विनीत त्यागी' के द्वारा बच्चों को अनुशासन व जीवन के अनेक पहलुओं को सीखने के लिए स्काउट गाइड प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण बताते हुए बधाई दी। श्रीमान प्रकाश शर्मा जी ने बच्चों को बताया कि 'स्काउट और गाइड" एक अंतरराष्ट्रीय आंदोलन है जिसका उद्देश्य बच्चों और युवाओं में नेतृत्व, आत्मनिर्भरता, सेवाभावना और नैतिक मूल्यों का विकास करना है। स्काउट (Scout) लड़कों के लिए होता है गाइड (Guide) लड़कियों के लिए होता है इस आंदोलन की शुरुआत 1907 में रॉबर्ट बैड नपॉवेल ने इंग्लैंड में की थी। भारत में यह आंदोलन स्काउट्स एंड गाइड्स ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है।
स्काउट और गाइड का उद्देश्यः-
देशभक्ति और सामाजिक सेवा की भावना बढ़ाना
आत्मनिर्भर बनाना
चरित्र निर्माण और नेतृत्व क्षमता का विकास करना
पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाना
"हमेशा तैयार" (Be Prepared) - इनका प्रमुख आदर्श वाक्य है
ईमानदारी, मदद करना, अनुशासन और शारीरिक मानसिक विकास पर ज़ोर
हर स्काउट/गाइड प्रतिज्ञा करता है कि वह अपने देश और धर्म के प्रति सच्चा रहेगा, दसरों की सहायता करेगा और स्काउट/गाइड नियमों का पालन करेगा।
No comments:
Post a Comment