इंचौली पुलिस ने भुठभेड़ में दो गोकशी समेत चार को किया गिरफ्तार
मेरठ। इंचौली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उसे गौकशी करने से पूर्व दो गोकशी करने वालों को भुठभेड के गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 315 बोर एक तंचमा व दो जिंदा कारतूस व एक बाइक को बरामद किया है। पकड़े अभियुक्तों को सलाखों के पीछ़े भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर देहात के कुशल पर्यवेक्षण में थाना इन्चौली पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र में गौकशी करने मे वांछित अभियुक्त मुस्तफा पुत्र जमील निवासी खरदौनी , बडी मस्जिद के पास थाना इंचौली मेरठ व फिरोज पुत्र सजाउद्दीन निवासी ग्राम खरदौनी पठान बस्ती के पास थाना इंचौली मेरठ अपने अन्य साथी के साथ मिलकर गौरकशी की बडी घटना को अंजाम देने की फिराक मे है , अभी थोडी देर मे कस्बा इन्चौली आने वाले है ।
सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा मय हमराह फोर्स के मुखबिर के बताये अनुसार मुस्तफा व फिरोज उपरोक्त को आवश्यक बल प्रयोग करते हुए कस्बा इंचौली बाजार से पकड लिया। पकडे़ जाने पर दोनो शातिर गौकशों से गौकशी के सम्बन्ध मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो दोनो ने पूर्व मे हुई गौकशी की घटना का इकबाल करते हुए एक स्वर मे बताया कि दोनो अपने अन्य 2 साथियो भोलू उर्फ भोला पुत्र सलीम निवासी कस्बा हर्रा अकरम पुत्र आशू निवासी कस्बा हर्रा जो की थाना सरूरपुर से हिस्ट्रीशीटर है के साथ मिलकर गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले थे , दोनो साथी भोलू उर्फ भोला व अकरम दोनो लावड भगवानपुर मार्ग पर , जहाँ पर पहले गौकशी की थी , उसी की दूसरी पगडंडी पर टयूबवेल के पास हमारा इन्तजार कर रहे है , हम उन्ही के पास जा रहे थे ,कि आपने पकड लिया , पकडे गये शातिर गौकश को हिरासत पुलिस में लेते हुए लावड भगवानपुर मार्ग पर पुलिस टीम द्वारा स्पलैण्ड़र बाईक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर वो नही रूके पीछे बैठ हुए व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया और भाग गये। पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में दोनो गौकश गोली लगने से घायल हो गये जिन्हे मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार हेतू जिला चिकित्सालयभिजवाया गया , घायल अभियुक्तों की पहचान 1. भोलू उर्फ भोला पुत्र सलीम निवासी कस्बा हर्रा अकरम पुत्र आशू निवासी कस्बा हर्रा के रूप मे हुई , अभियुक्तगण के कब्जे से 1 अदद तंमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस .315 बोर, एक स्पलेन्डर मोटर साईकिल, दो छुरे, एक दाव, 02 पतली रस्सी के गुच्छे व एक पैना बरामद हुआ।
1.भोलू उर्फ भोला पुत्र सलीम निवासी कस्बा हर्रा थाना सरूरपुर मेरठ ( घायल )
2.अकरम पुत्र आशू निवासी कस्बा हर्रा थाना सरूरपुर मेरठ ( घायल)
3. मुस्तफा पुत्र जमील निवासी खरदौनी , बडी मस्जिद के पास थाना इंचौली मेरठ
4. फिरोज पुत्र सजाउद्दीन निवासी ग्राम खरदौनी पठान बस्ती के पास थाना इंचौली मेरठ
No comments:
Post a Comment