पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सरधना बंद का ऐलान

30 अप्रैल को व्यापारी, स्कूल, कॉलेज और फैक्ट्रियां रहेंगी बंद

मेरठ। पहगाम में हुए आतंकी हमले में विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरधना में आज यानी 30अप्रैल को सरधना बंद रहेगा। सरधना एकता मंच ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बंद का आह्वान किया है। 

मंगलवार को सरधना एकता मंच के पदाधिकारियों वाहनों पर प्रचार माध्यम से सभी बाजारों व व स्कूल कालेजों को बंद रखने की अपील की गयी है।व्यापारियों ने बंद को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है। इस बंद में व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल, कॉलेज, बार एसोसिएशन, डॉक्टर्स, केमिस्ट एसोसिएशन शामिल होंगे। साथ ही हैंडलूम, दोहर, पावरलूम, दोना समेत सभी फैक्ट्रियां भी बंद रहेंगी।बंद की अपील के दौरान विनोद जैन, राजीव जैन, वीरेंद्र चौधरी, मंगू प्रधान, ललित गुप्ता, साहवेज अंसारी, अशरफ राणा, संजीव त्यागी, शकील मिर्जा, शानू जैन, डॉ ओमकार पुंडीर, सभासद संजय सोनी, पंकज टाली और रिषभ जैन मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts