आईआईएमटी विवि और नव ज्योति इंडिया फाउंडेशन में हुआ एमओयू

मेरठ। शुक्रवार को  आईआईएमटी विवि के स्कूल ऑफ बेसिक साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने ट्रैकबूंस नव ज्योति इंडिया फाउंडेशन के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और व्यक्तित्व विकास पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को एआई प्रौद्योगिकी, इंटर्नशिप, साक्षात्कार कौशल और रोजगार के अवसरों के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास में सहयोग प्रदान करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेसिक साइंस, लाइफ साइंस और एग्रीकल्चर संकाय के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। 

आईआईएमटी विवि के कुलसचिव डॉ. वी.पी. राकेश की उपस्थिति में हुए एमओयू पर आईआईएमटी विवि की ओर से प्रो. एके चौहान (डीन, बेसिक साइंस) और फाउंडेशन की ओर से डॉ. सोनी जैन ने हस्ताक्षर किए। इसके समन्वय में विकास कुमार (विभागाध्यक्ष), डॉ. रेनू अग्रवाल और डॉ. धर्मेंद्र सिसोदिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आईआईएमटी विवि के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल, कुलपति दीपा शर्मा ने इस समझौते से होने वाले छात्रों के समग्र विकास और भविष्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts