तेज रफ्तार कार ने बैल-बुग्गी को मारी टक्कर मजदूर की मौत
हादसे में बैल की जान चली गयी
मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र में बड़ौत की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने मंगलवार सुबह एक बैल-बुग्गी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुग्गी पलट गई । जिसमें बुग्गी पर सवार युवक की मौत हो गयी। जबकि हादसें बैल की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है।
मैनापुठ्ठी निवासी 45 वर्षीय मुकेश भट्टे पर ईंट भराई का काम करता था। वह सुबह बैल-बुग्गी लेकर भट्टे की तरफ जा रहा था। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घायल मुकेश को सीएचसी में भर्ती करवाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।खबर सुनते ही स्वजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपी कार चालक पर कार्रवाई और आर्थिक सहायता की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment