दिन निकलते ही  मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन महिलाओं को बदमाशों ने बनाया निशाना

बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर कुंडल छीने, पुलिस जांच में जुटी

मेरठ। थाना रोहटा क्षेत्र के गांव ऑटा चिदौडी में सुबह की सैर पर निकली तीन महिलाओं से बदमाशों ने लूटपाट कर डाली । घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश करने में जुटी है। 

 पीड़ित महिला अमृता ने बताया कि वह अपनी साथी पारुल और शालिनी के साथ मॉर्निंग वॉक पर गई थी। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश आए।उन्होंने पिस्तौल दिखाकर महिलाओं के कानों से कुंडल छीन लिए। बदमाश मल्लापुर रोड की तरफ फरार हो गए।घटना के बाद महिलाओं ने अपने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद डायल 112 को भी जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। रोहटा थाना प्रभारी नीरज बघेल ने बताया कि मामले में लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts