शराब के नशे में नाले में गिरने से हुई मौत, तीन दिन बाद हुई शिनाख्त
मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के सलावा से दौराला जा रहे नाले नाले में एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान नवाब गाड़ी निवासी शहजाद पुत्र सगीर के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि गत 25 अप्रैल को सलावा से दौराला जा रहे नाले में एक अज्ञात शव मिला था। शव की पहचान के लिए पुलिस ने फोटो वायरल किए। तीन दिन बाद आज शव की पहचान हो पाई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों ने बताया कि मृतक के तीन बच्चे हैं। वह शराब का आदी था और घर में अक्सर कलह होती रहती थी। शराब के नशे में नाले में गिरने से उसकी मौत हुई है।
No comments:
Post a Comment