गुरु तेग बहादुर एकेडमी ने जीती जीटीवी त्रिकोणीय सीरीज 

मेरठ। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के मैदान पर खेली जा रही गुरु तेग बहादुर त्रिकोणीय सीरीज के जूनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला गया, जिसमें गुरु तेग बहादुर क्रिकेट अकादमी की टीम ने जीत दर्ज कर ट्राफी अपने नाम की। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरु तेग बहादुर क्रिकेट अकादमी की टीम ने 27.3 ओवर में 200 बनाए। उनकी ओर से नैतिक ने 40 रन और जैद ने 42 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट अकादमी की टीम 197 रन ही बना सकी। उनकी ओर से आयुष ने 45 और हमजा ने 42 रन बनाए। गेंदबाजी में नैतिक ने तीन और उदित ने दो विकेट लिए। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सुभाष को जबकि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दिशांत को और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कार्तिक को दिया गया। विजेता टीम को विधायक अमित अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि अध्यक्ष करण सिंह सलवान और डॉ. कर्मेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि सीनियर वर्ग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts