मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मेरठ मंडल की आर्बिट्रेशन संदर्भों की सुनवाई हेतु बैठक
मेरठ। आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में एमएसईएफसी, मेरठ मण्डल की आर्बिट्रेशन संदर्भों की सुनवाई हेतु बैठक आयोजित की गयी। कुल 14 संदर्भों को सुना गया जिसके सापेक्ष,8 संदर्भों (कुल धनराशि रूपये 1,10,15,656.00) में सूक्ष्म एवं लघु इकाइयों के पक्ष में जोकि अन्य केता/ कम्पनी को माल/वस्तु एवं सर्विस प्रदान करती है में अवार्ड आरक्षित किये गये तथा अन्य 06 सन्दर्भों में अगली तिथि नियत की गयी। उल्लेखनीय है कि एक सन्दर्भ में मैसर्स विशाल मेगामार्ट प्राइवेट लि. के विरुद्ध रू0 20,17,706.00 ब्याज सहित अवार्ड आरक्षित किया गया, जिसको मैसर्स एस.एन.पी. इंटरनेशनल, नोएडा द्वारा वर्ष 2022 में स्टेशनरी, खेल सामान व खिलौने की आपूर्ति की गयी थी।आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ की अध्यक्षता में माह के प्रत्येक मंगलवार को एमएसईएफसी, मेरठ द्वारा केन्द्रीय अधिनियम एमएसएमईडी-2006 अंतर्गत प्राविधानित आर्बिट्रेशन प्रक्रियाधीन सूक्ष्म एवं लघु इकाइयों के विलम्बित भुगतान सम्बन्धित सन्दर्भ की सुनवाई हेतु बैठक की जा रही हैं।इस अवसर पर अपर आयुक्त उद्योग/सचिव, अजय कुमार गुप्ता सदस्य, आई.आई.ए., राजकुमार शर्मा सदस्य, लघु उद्योग भारती व एस. के. मजूमदार, एल.डी.एम. उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment