दवा लेने जा रही मां-बेटी से छेड़छाड़
मनचले ने विरोध करने पर दोनों को सड़क पर पीटा, पुलिस कर रही तलाश
मेरठ।थाना लिसाड़ी गेट इलाके में एक मनचले की दरिंदगी का मामला सामने आया है। मंगलवार रात को एक महिला अपनी बीमार बेटी को डॉक्टर से दवा दिलाने जा रही थी। रास्ते में एक मनचले ने युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी।जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने मां-बेटी दोनों पर हमला कर दिया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना बीती रात की है। मॉ बेटी मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए जा रहा थी। तभी मनचलों ने दाेनों के साथ छेड़छाड़ आरंभ कर दी। जब मॉ-बेटी ने मनचलों का विराेध किया तो उन्होंने दोनो की पिटाई आरंभ कर दी। दोनों को सड़क पर पटक-पटककर मारा। महिला और उसकी बेटी की चीख-पुकार सुनकर भी आसपास के लोग मदद के लिए नहीं आए। किसी तरह दोनों ने अपनी जान बचाई और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment