सेंसर बोर्ड की मनमानी के खिलाफ आप का विरोध प्रदर्शन
जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने लगाया अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले का आरोप
मेरठ।आम आदमी पार्टी (AAP) मेरठ के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी और महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी के नेतृत्व में सोमवार को जिला मुख्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा लगाई गई रोक के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस रोक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए आप ने इसे समाज सुधारकों की विचारधारा को दबाने की साजिश करार दिया।
अंकुश चौधरी ने कहा, "सेंसर बोर्ड का यह फैसला महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले जैसे महापुरुषों के विचारों को जनता तक पहुंचने से रोकने की साजिश थी। यह न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला था, बल्कि हमारे इतिहास को दबाने का प्रयास भी था।
अंकुश चौधरी ने कहा, "फुले दंपति ने शिक्षा और नारी सशक्तिकरण के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उनकी कहानी को जनता तक पहुंचाना आज की जरूरत है। सेंसर बोर्ड के इस तरह के कदम भविष्य में नहीं उठने चाहिए।
आगे कहा, "हम इस तरह के अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे। सरकार को चाहिए कि वह ऐसे महापुरुषों के विचारों को बढ़ावा दे, न कि उनकी आवाज को दबाए।
"आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित की जाए और महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में सरकार सकारात्मक भूमिका निभाई ।विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फुरकान त्यागी, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सरोज देवी, ममता देवी, नीलम शर्मा, मालती, मीना यादव, कमलेश, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सलीम मंसूरी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव,शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हेम कुमार, किठौर विधानसभा अध्यक्ष राहुल चौधरी,जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, अशफाक, यूनुस, सचिन वाल्मीकि,वैभव मलिक, विनय आनंद, गुरमिंदर, तरीकत पवार, आनंद दुआ, रियाजुद्दीन, कुलविंदर कंडारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment