मेरठ के आरव तोमर का चयन सीबीएसई स्पोर्टस आर्गनाइजेशन टीम में हुआ 

 मेरठ। दीवान पब्लिक स्कूल वेस्टर्न रोड मेरठ के छात्र आरव तोमर का चयन सीबीएसई स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन की टीम में हुआ है जिसका पहला मुकाबला 26 अप्रैल को तमिलनाडु राज्य की टीम  से होगा । 

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SGFI) के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य के कोल्हापुर में 25 से 29 अप्रैल 2025 के बीच 68वीं अंडर- 14 आयु वर्ग राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता  का आयोजन किया जाएगा ।टीम में स्ट्राइकर के तौर पर खेलने वाले  फुटबॉलर आरव तोमर के चयन  पर स्कूल के प्रबंधक राजेश दीवान व प्रधानाचार्य एके दुबे ने उन्हें और उनके कोच अश्विनी कुमार को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts