पहलगाम जघन्य हत्या के विरोध में कृषि विवि ने निकाली एक किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला रैली
मेरठ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 27 निर्दोष लोगों की जघन्य हत्या के विरोध में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एक किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर आक्रोश रैली निकली गई जो विश्वविद्यालय परिसर के समस्त महाविद्यालयों, आवासीय परिसर एवं अन्य स्थानों से होती हुई प्रशासनिक भवन तक पहुंची।
इस दौरान दो मिनट का मौन धारण करके समस्त मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विश्वविद्यालय के समस्त महाविद्यालय के छात्रों, शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा इस रैली में प्रतिभाग किया गया तथा इस इस जघन्य हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
रैली को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर के. के. सिंह ने सभी मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सभी से आह्वान किया कि इस प्रकार की आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए हम सबको एकजुटता का प्रदर्शन करना चाहिए तथा हम सभी भारत सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना को अंजाम देने वाले एवं इस षड्यंत्र में शामिल व्यक्तियों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए। सांय काल के समय पुनः एक कैंडल मार्च का भी आयोजन किया गया जिसने इस दुस्साहसिक घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया गया। रैली का आयोजन अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने संयुक्त रूप से किया। रैली में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर रामजी सिंह, वित्त नियंत्रक, समस्त अधिष्ठाता गण विभागाध्यक्ष, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक, शिक्षकगण कर्मचारीगण तथा भारी संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने भाग लेकर राष्ट्र के प्रति अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया।
No comments:
Post a Comment