आरबीआई ने लगातार दूसरी बार घटाई ब्याज दरें
लोन की ईएमआई भी होगी कम
नई दिल्ली (एजेंसी)।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने करोड़ों लोगों को बड़ी राहत दी है। आरबीआई गवर्नर ने बुधवार को कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने सर्वसम्मति से नीतिगत दर को 25 आधार अंकों से घटाकर 6.25 प्रतिशत से 6 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। इसके बाद लोगों के होम और कार लोन की ईएमआई में कमी होगी। केंद्रीय बैंक का इस फैसला ऐसे समय पर आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से हैरान और परेशान है।
आरबीआई की एमपीसी ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है। आरबीआई द्वारा रेपो दर में कटौती की घोषणा के बाद, गृह ऋण, व्यक्तिगत ऋण, जमा और वाहन ऋण पर ब्याज दरें कम होने की उम्मीद है।एक्सपर्ट्स पहले से आईबीआई के इस फैसला का अंदाजा लगा रहे थे। इससे पहले फरवरी में, छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने अर्थव्यवस्था में मंदी के बीच मई 2020 के बाद से अपनी पहली दर कटौती की घोषणा की थी।
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि इस साल जीडीपी विकास दर 6.5 प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, यह पिछले साल देखी गई 9.2 प्रतिशत की विकास दर के ऊपर है। मल्होत्रा ने यह भी कहा कि स्वस्थ जलाशय स्तरों और मजबूत फसल उत्पादन के कारण चालू वर्ष में कृषि क्षेत्र की संभावना उज्ज्वल बनी हुई है।आरबीआई ने लगातार दूसरी बार घटाई ब्याज दरें
No comments:
Post a Comment