महाकुंभ में तंबुओं का शहर बसाने वाली कंपनी के गोदाम में भीषण आग
ऊंची लपटों और काले धुआं से दहशत
प्रयागराज,एजेंसी।प्रयागराज के संगम नगरी इलाके में परेड ग्राउंड स्थित लल्लूजी टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग कुंभ क्षेत्र के निकट होने से अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लल्लूजी टेंट हाउस बांस, बल्ली और टेंट की सप्लाई का काम करता है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा हादसा हुआ है। यहां संगम नगरी इलाके के परेड ग्राउंड में भीषण आग लगी है। आग कुंभ में तंबुओं का शहर बसाने वाले लल्लूजी टेंट हाउस के स्टोर में लगी है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है। आग की लपटे और धुआं दूर तक नजर आ रहा है।फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस और दूसरे विभागों के लोग भी मौके पर पहुंचे है. अभी तक किसी जनहानि की कोई खबर नहीं है।आग लगने की वजह अभी साफ नहीं है. महाकुंभ क्षेत्र में आग लगने से हड़कंप मच गया है. लल्लूजी की कंपनी बांस बल्ली व टेंट सप्लाई का काम करती है।
No comments:
Post a Comment