आयुक्त ने कोषागार में किया नवीन पेंशनर कक्ष का लोकार्पण
मेरठ । गुरूवार को मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा जिलाधिकारी डा. वी0.के. सिंह, वरिष्ठतम पेंशनर कोषागार मेरठ रणजीत सिंह की उपस्थिति में कोषागार मेरठ में नवीन पेंशनर कक्ष का लोकार्पण किया गया।
पेंशनर एसोसिएशन द्वारा आयुक्त व जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ को गार्ड आफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन मेरठ मंडल मेरठ अशोक कुमार, पूर्व अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन मेरठ मंडल मेरठ अतुल कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, कोषाधिकारी अशोक कुमार, कोषागार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पंकज शर्मा, मंत्री सिद्धार्थ वत्स सहित अन्य कोषागार कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment