यूपी कैबिनेट की बैठक में लिए गए अहम फैसले

आवास-पीडब्लूडी और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर

लखनऊ (एजेंसी)।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक में आवास और पीडब्ल्यूडी से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति मिली है। कुल 15 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
इनमें से एक ये है कि यमुना एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल को जोड़ने का काम अब यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के बजाय एनएचएआइ करेगा। इसके साथ ही यीडा के पूर्व स्वीकृत प्रस्ताव को रद करने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है, ताकि एनएचएआइ द्वारा निर्माण करने का रास्ता साफ हो सके।


दूसरी ओर आवास विभाग के उत्तर प्रदेश हाइटेक टाउनशिप नीति में संशोधन हुआ। इससे संबंधित प्रस्ताव और नगरीय उपयोग प्रभार शुल्क वसूलने के लिए तैयार की गई नियमावली को भी स्वीकृति मिल गई है। इसके साथ ही पीआरडी के जवानों का भत्ता बढ़ा दिया गया है। हाथरस में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि हस्तानांतरण को लेकर फैसला हुआ है। उत्तर प्रदेश हैंडलूम, पावरलूम, सिल्क टेक्सटाइल और गारमेंटिंग पॉलिसी 2017 के तहत छूटी इकाइयों को अनुदान दिए जाने के संबंध में भी फैसला हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts