मेरठ। थाना इंचाैली क्षेत्र के सैनी गांव में एक अस्सी साल की मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग महिला ने बिटोडे में घुसकर आग लगा दी। जिसमें वह स्वंय भी झुलस गयी। आग झुलसने के कारण महिला की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने अन्य बिटेेाडाे की आग को बुझाया।
केला देवी पिछले एक साल से मानसिक रूप से परेशान चल रही थीं। उनके पति की एक साल पहले बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। रविवार को भी उन्होंने एक कूड़े के ढेर में आग लगाई थी, जिससे उनके कपड़ों में भी आग लग गई थी। गांव के युवक सुभाष ने उन्हें बचा लिया था।
सोमवार को केला देवी गांव के बाहर पहुंचीं और एक बिटोडे में घुसकर उसे आग लगा दी। आग इतनी भयानक थी कि वह पास के पांच अन्य बीतोड़ों तक फैल गई। आग की ऊंची लपटों को देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई।ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर तीन दमकल गाड़ियां पहुंचीं। फायर फाइटरों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment